कोरोनावायरस के मध्य नजर सऊदी अरब ने अपने प्रोटोकॉल को कुछ सप्ताह पहले ही कड़े कर दिए थे और इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात ने भी नए प्रोटोकॉल लगाने शुरू कर दिए थे. लेकिन सारे प्रोटोकॉल में बहरीन को काफी छूट दी गई थी.
ताजा मामलों के अनुसार अब बहरीन में कोरोनावायरस के नए प्रकार मिले हैं जिसके बाद से बहरीन को लेकर यात्रा प्रतिबंध अन्य अरब देशों के द्वारा लगाया जा सकता है. बहरीन निर्णय प्रकार के मिलने के साथ ही आंतरिक तौर पर काफी मजबूती से प्रोटोकॉल लगाने का दोबारा से फैसला किया है.
अगर बहरीन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर फैसला और प्रतिबंध लगाता है तो सऊदी अरब और अन्य देश जाने वाले प्रवासी बहरीन में भी फंस जाएंगे क्योंकि अभी बहरीन को यात्रा प्रोटोकॉल प्रतिबंध से बाहर रखा गया था.
भारतीय दूतावास ने पहले ही लोगों को एक अलर्ट जारी किया था जिसमें कहा था कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती हैं किसी भी देश को बाईपास कर अन्य देश ना जाएं क्योंकि स्थितियां कभी भी बदल जाने वाली स्थिति में है.