चुनिंदा देशों के यात्रियों के आगमन पर 25 जून तक पाबंदी लगा दी गई
अर्जेंटीना सरकार ने कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थिति देखते हुए कुछ चुनिंदा देशों के यात्रियों के आगमन पर 25 जून तक पाबंदी लगा दी है। Xinhua news agency के मुताबिक शनिवार को इस बात की घोषणा की गई।
अगर पाबंदी नहीं लगाई जाती है तो मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकती है
सरकार का कहना है कि अभी फिलहाल सभी देशों में कोरोना स्ट्रेन मिल रहा है अगर पाबंदी नहीं लगाई जाती है तो मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकती है। अर्जेंटीना में अब तक 4,111,147 कोरोना मामले दर्ज़ किए गए हैं और 84,628 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
किन देशों के उड़ानों के आवागमन पर लगी है पाबंदी ?
- African countries
- Brazil,
- Chile,
- India,
- Turkey और
- UK