भारी रकम चुराने का आरोप
UAE में एक महिला से भारी रकम चुराने के आरोप में चार आरोपियों को तीन महीने से लेकर तीन साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके इलावा उन पर Dh210,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या है मामला?
महिला ने लोकल बैंक के कर्मचारी से अपने दूसरे बैंक में Dh2.5 million डालने का आग्रह किया। दो कर्मचारियों ने इसे अच्छा मौका समझकर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
महिला को जब इस बात का आभास हुआ तब वह मामले की शिकायत करने पहुंची। जांच के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया और Dh210,000 के जुर्माने के साथ जेल की सजा भी दी गई।