पूरी खबर एक नजर,
- कोर्ट ने एशियाई व्यक्ति को 3 महीने जेल की सजा सुनाई
- चोरी करने के भाग गया था
- देश वापस लौटने पर किया गया गिरफ्तार
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 3 महीने जेल की सजा सुनाई है
दुबई में मॉल की दुकान से चोरी एक आरोप में एक एशियाई प्रवासी को दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 3 महीने जेल की सजा सुनाई है और Dh113,000 का जुर्माना लगाया है।
घटना पिछले साल 25 नवंबर की है
बताते चलें कि यह घटना पिछले साल 25 नवंबर की है। Marina Mall के स्टोर कीपर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके स्टोर सेफ से Dh113,000 गायब हो चुका है। उसने बताया कि जब वह दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क किया जिसके पास सेफ की दूसरी चाबी रहती थी तो उसने फोन नही उठाया और देश छोड़कर भागने लगा।
जिस दिन चोरी की गई थी उसी दिन वह देश छोड़कर चला गया था
पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया और पता चला कि वही आरोपी है। Passports Department ने बताया कि जिस दिन चोरी की गई थी उसी दिन वह देश छोड़कर चला गया था लेकिन जब वह वापस आया तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
हालांकि पुलिस उससे पूछती रही लेकिन वो आरोपों से इंकार करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब उसे फुटेज दिखाया तो उसके होश उड़ गए और तब कहीं जाकर उसने अपना गुनाह कुबूल किया। जेल और जुर्माने के साथ उसपर देश निकाला की भी सजा दी गई है।