28 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को जेल की सजा सुनाई गई
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 28 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को जेल की सजा सुनाई है। आरोपी को देश निकाला की भी सजा दी गई है। आरोपी पर दुबई के एक optical shop से Dh1,380 का eyeglasses चुराने का आरोप लगा है।
यह घटना अगस्त 2020 की है
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अगस्त 2020 की है। जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों को सर्व कर रहा था तभी आरोपी ने चोरी कर लिया। जिसके बाद दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। दुबई पुलिस ने बताया कि कैमरा की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है।