कामगार जहां काम करता था वहीं लगा दी आग
संयुक्त अरब अमीरात में एक कामगार ने हैरान करने वाली हरकत कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 वर्षीय कामगार जिस वर्कशॉप में काम करता था उसी में आग लगा दिया। इस आग में करीब Dh300,000 का सामान जलकर खाक हो गया है।
बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में एशियाई मालिक ने इस बात की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके एक कर्मचारी ने वर्कशॉप में आग लगा दी है। यह मामला और बढ़ गया क्योंकि यह आग पास की फैक्ट्री में भी बढ़ गई जिसके बाद Dh12.2 million का नुकसान हो गया है।
कामगार ने क्यों उठाया यह कदम?
दरअसल, एशियाई मालिक उसे वर्क Visa देने में देरी कर रहा था जिसके बाद उसे यह हरकत कर डाली। आरोपी ने धमकी भी दी थी कि अगर उसका रेजिडेंस और वर्क परमिट प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो वर्कशॉप में आग लगा देगा।
थोड़ी देर बाद फिर वह वापस आया और कहा कि सभी वाहनों पर थिनर छिड़क दिया है और आज लगा दी है। फिर भाग गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक साल जेल की सजा सुनाई गई है और नुकसान हुए सारे रकम की भरपाई का आदेश दिया गया है।