Asus Chromebook CM14: एसुस कंपनी ने भारत में अपना नया क्रोमबुक लांच कर दिया है। इसमें 14 इंच की FHD स्क्रीन मिलेगी और साथ में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन आर्टिकल में बताए गए हैं।
Asus Chromebook CM14: कीमत 26,990 से शुरू है
यह क्रोमबुक लैपटॉप ग्रे कलर में अवेलेबल है। इसकी भारत में कीमत 26,990 से शुरू है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म amazon.in से खरीद सकते हैं। प्रोडक्टिविटी और डिजिटल एक्सीलेंस के लिए यह एक गेम चेंजर साबित होगा।
इसमें Chrome OS इंस्टॉल है
इसमें आपको 8GB रैम 128GB स्टोरेज मिलेगी और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर भी मिलेगा। इसके अंदर Chrome OS इंस्टॉल है। 720 पिक्सल का HD कैमरा मिलेगा प्राइवेसी शटर के साथ और मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड बिल्ड क्वॉलिटी मिलेगी।
इसका वजन 1.45 Kg है
इस Asus Chromebook CM14 में फुल साइज कीबोर्ड मिलेगा, 1.5mm की ट्रैवल के साथ और कंबाइंड हेडफोन माइक्रोफोन जैक, बिल्ट-इन स्पीकर भी मिलेगा। इसका वजन 1.45 किलोग्राम है और वॉट ऑवर 42 की बैटरी मिलेगी।