Asus Zenfone 11: पिछली साल जून में एसुस कंपनी ने जेनफोन 10 सीरीज को लॉन्च किया था और कंपनी की जेनफोन 11 सीरीज के बारे में कई सारे रूमर्स सामने आ रहे हैं। अब इस अपकमिंग सीरीज के चिपसेट का खुलासा हुआ है।
Asus Zenfone 11: स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलेगा
इस अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है, स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ। यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा, जिसमें एड्रेनो 830 GPU दिया जाएगा। यह क्वालकॉम कंपनी का नेक्स्ट फ्लैगशिप चिपसेट हो सकता है।
16GB रैम का खुलासा हुआ है
गूगल प्ले लिस्टिंग से इस फोन में 16GB रैम और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ ही डिजाइन वाइस इसमें पंच होल डिस्पले मिलेगी। फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है? HDR10+ और 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ।
प्राइमरी सेंसर 6 एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन
इस फोन में 512GB तक की ऑन-बोर्ड स्टोरेज मिलेगी। प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का मिलेगा 6 एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन 2.0 के साथ और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।