पटना में बड़ी लूट की घटना
बिहार की राजधानी पटना में बड़ी लूट का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी ही आसानी से करोड़ों रुपए की चोरी हुई है। दरअसल सोमवार को आलमगंज थाना इलाके में एटीएम में पैसा डालने के लिए एटीएम कैश वैन से ड्राइवर जा रहा था।
बाद में वह वैन एनएमसीएच के पास लावारिस हालत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही चारों तरफ खलबली मच गई और पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की।
एटीएम में पैसे डालने जा रहा था वैन
बताते चलें कि सोमवार को पटना सिटी के एटीएम में पैसे डालने के लिए अगमकुवां थाना क्षेत्र के सिक्योर वैल्यू की कैश वैन जा रही थी। गाड़ी में सुरक्षा के लिए गनमैन सुभाष यादव, दिलीप और सोनू नाम के कर्मी समेत ड्राइवर सूरज कुमार भी था।
शाम में करीब 4 बजे गनमैन सुभाष यादव, दिलीप और सोनू जब आईसीआईसीआई के एटीएम में गए। लेकिन जब वह वापस लौटे तो गाड़ी वहां नहीं थी। दोनों के होश उड़ गए। फिर इस बात की जानकारी तुरंत उन्होंने एजेंसी में दो और पुलिस को भी सूचित किया गया। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है और एनएमसीएच के पास वैन लावारिस हालत में पाया गया है।