रोजमर्रा की जिंदगी में बैंक जाना एकत्रित काम हो जाता है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब भारत में वीडियो बैंकिंग की सेवा शुरू कर दी गई है. इस नई सेवा के तहत आप महज एक वीडियो कॉल पर बैंक के उन सारे सेवाओं का लाभ ले सकेंगे जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ती है.

AU Small finance bank ने नई सेवा लांच करते हुए देश की पहली ऐसी बैंक बन गई है जो वीडियो कॉल के जरिए बिल पेमेंट और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों को आज से देगी. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वीडियो बैंकिंग के नए आयाम को जोड़ते हुए बताया है कि बैंक के ग्राहक अब वीडियो के माध्यम से बिल भुगतान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक वीडियो कॉल के जरिए सेविंग खाता खोलने के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट बुकिंग इत्यादि को भी जोड़ा है जिसके तहत लोग घर बैठे हैं बैंक के सारे सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

नई सेवा चालू होने की वजह से वरिष्ठ नागरिकों और अति खराब मौसम में सामान्य नागरिकों को भी काफी सहूलियत होगी. आपको बताते चलें कि यह बैंक सेविंग खाते पर भी 7.25% तक का ब्याज मुहैया कराता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment