ईमानदारी दिखाई ऑटो ड्राइवर ने
राजस्थान की एक ऑटो ड्राइवर की तारीफ चारों तरफ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार उसने ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद कम ही लोगों से की जा सकती है। भारतीय ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
कीमती सामान लेकर इस ऑटो ड्राइवर के ऑटो में बैठा था
बताते चलें कि कोटा रेलवे स्टेशन अपने कीमती सामान लेकर इस ऑटो ड्राइवर के ऑटो में बैठा था। लेकिन व्यक्ति जब अपने स्थान पर उतरा तो उसे अपने बैग का ध्यान नहीं रहा। वह बिना बैग लिए ही उतर गया और बैग उसने ऑटो में ही सीट पर छोड़ दिया।
लेकिन अपना सारा सामान ऑटो में ही छोड़ कर घर चला गया
उसके बाद जब ड्राइवर अपने घर पर पहुंचा तो उसने अपनी ऑटो में बैग दिखा। बैग के अंदर उसने कीमती सोने का हार पाया। ऑटो ड्राइवर फिरोज खान ने सोने की हार को अपने पास रख लिया और इसकी जानकारी तुरंत कोटा ऑटो यूनियन को दी।
ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी, सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
जिसके बाद अधिकारियों की मदद से हार के मालिक उसका हार दे दिया गया। बैग की मालिक ने बताया कि उसके पास बैग में कीमती सामान के साथ डेढ़ लाख का हार था। ऑटो चालक से जानकारी लेने के बाद सभी लोगों की मौजूदगी में सोने का हार मालिक को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की घटना में मालिक को ढूंढ कर सामान सौंपा जाता है और अगर मालिक का पता नहीं चलता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाती है।