फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
Axis Bank और Canara Bank ने दो करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंकों के द्वारा समय-समय पर फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है। ग्राहक अपने सुविधानुसार प्लान चुनकर उसमें निवेश करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार Reserve Bank of India (RBI) ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे तीसरी बार भी 6.5 per cent ही रखा है। इसी के आधार पर बैंकों ने भी अपनी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव शुरू कर दिए हैं।
Axis Bank एफडी रेट
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की मुताबिक नई ब्याज दरें 14 अगस्त 2023 से लागू हैं। बैंक जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.5% से लेकर 7.3%ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर 3.50% से लेकर 8.05% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
केनरा बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज दर
केनरा बैंक ने भी ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है जो की 12 अगस्त 2023 से लागू हो चुका है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4% से लेकर 7.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। साथ ही सीनियर सिटीजन को 4% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।