आज के समय में अमूमन हर कोई सिम कार्ड की तरह एक से अधिक बैंक अकाउंट का प्रयोग करता है. जब जरूरत पड़ती है तो अलग-अलग बैंकों में आपको जाना भी पड़ता है. लेकिन जैसे यूपीआई पेमेंट सिस्टम आया तो लोग एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने किसी भी बैंक अकाउंट खाते का प्रयोग करना शुरू कर दिया और जीवन आसान हो गया.
इसी प्रकार अब आपके चाहे कितने भी बैंक अकाउंट क्यों ना हो उन सारे बैंक अकाउंट को मैनेज करने के लिए सिंगल प्लेटफार्म ला दिया गया है. यह नया प्लेटफार्म आपको हर तरीके से सहूलियत यह प्रदान करेगा कि आप एक ही मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने अनगिनत बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकेंगे.
AXIS बैंक ने One View Multi bank Aggregator Platform लॉन्च किया है। इस नए एप्लीकेशन के जरिए आप दूसरे बैंक खातों के बैलेंस और उसके अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। प्राइवेट बैंक के तरफ से जारी होने वाला यह एप्लीकेशन भारतीय बाजार में सबसे नया है और इकलौता है। कई ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको अलग-अलग बैंक खातों के बैलेंस तो बताते हैं लेकिन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मुहैया करा पाते हैं।
इनकम टैक्स भरने के लिए अधिकांश लोगों को अपने अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है और ऐसे में लोगों को अपने अलग-अलग बैंक के अकाउंट के स्टेटमेंट लेने के लिए अलग-अलग बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं या उनके नेट बैंकिंग या मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन अब इस नए एप्लीकेशन के माध्यम से वह सब कुछ करने की जरूरत नहीं है और वह सारा काम आसान हो जाएगा।
एक्सिस मोबाइल ऐप के जरिए एक्सिस बैंक खाताधारकों को या सुविधा मिलेगी और इसके साथ ही अलग-अलग मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन रखने की जरूरत भी लोगों को खत्म हो जाएगी।