प्रवासियों पर लगा अवैध काम का आरोप
बहरीन में Coast Guard Maritime Patrol Division के द्वारा चार एशियाई नागरिकता के प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर अवैध काम का आरोप लगा है। इनके पास 60 किलो अवैध shrimp बरामद किया गया है।
बताते चले कि इस सीजन में बहरीन में shrimp फिशिंग पर पाबंदी रहती है जिसके लिए नोटिस भी जारी किया जाता है और जो सभी को इस बारे में अवगत कराया जाता है। सभी को सुझाव दिया जाता है कि इस मौसम में गलती से भी shrimp की फिशिंग न करें वरना कानूनी कार्यवाही हो सकती है। shrimp की फिशिंग पर 1 फरवरी से लेकर 31 जुलाई तक पाबंदी लगा दी गई है।
अधिकारियों के द्वारा की जाती है जांच
इस दौरान अवैध फिशिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच की जाती है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इसी तरह की जांच अभियान के दौरान इन आरोपियों Khor Fasht से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।