पूरी खबर एक नजर,
- Bahrain ने उठाया कदम
- संभावित sheep pox की वजह से इस खेप को वापस किया
3,020 livestock को Bahrain ने वापस भेजा
Bahrain ने Khalifa bin Salman port से होते हुए अफ्रीकी देशों से आए 3,020 livestock (500 goats और 2,520 sheep) की खेप को वापस लौटा दिया है।
बीमारी की संभावना
बताते चलें कि The Animal Wealth Resources (AWR) का कहना है कि संभावित sheep pox की वजह से इस खेप को वापस कर दिया गया है। Sheep पॉक्स एक highly contagious viral disease है जिससे बकरी और भेड़ प्रभावित होते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित जानवर के breath droplets, nasal secretions, saliva या dry crusts के संपर्क में आ जाने के बाद हेल्थी जानवर को भी यह बीमारी हो जा रही है।