बहरीन में कामगारों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। General Directorate of Marine Resources के द्वारा बताया गया है कि बहरीन के टेरिटोरियल वाटर्स में Chanaad की फिशिंग पर लगाई पाबंदी को हटा लिया गया है। इसके अलावा बाकी प्रतिबंधों को भी हटा लिया गया है।
Chanaad की फिशिंग पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है
बताते चलें कि इस फिश की खरीद बिक्री पर 15 अगस्त को प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि इस दौरान इसके ब्रीडिंग की टाईमिंग होती है। लेकिन अब इसपर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। GCC Agricultural Cooperation Committee और Law No. 20 of 2002 के आधार पर इसके फिशिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रिडिंग के दौरान पाबंदी लगाई जाती है ताकि फिश के स्टॉक को बढ़ाया जा सके।
लेकिन कामगारों को राहत देते हुए इस पर लगे प्रबंध को हटा लिया गया है। 15 अक्टूबर से इस पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। पब्लिक एरिया में इसकी खरीद बिक्री की अनुमति होगी।