बहरीन जा रही पैसेंजर फ्लाईट वापस Cochin International Airport पर लौट आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Flight ने मंगलवार को Cochin International Airport से बहरीन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन प्रस्थान के तुरंत बाद ही फ्लाईट वापस आ गई।
फ्लाईट से टायर के साथ कुछ खराबी थी जिसके कारण विमान को वापस लौटना पड़ा
बताते चलें कि एयरपोर्ट सूत्रों के हवाई से इस बात की जानकारी दी गई है कि मंगलवार को विमान ने बिना किसी परेशानी के बहरीन के लिए उड़ान भरा था लेकिन बीच रास्ते में ही टायर में किसी तरह की परेशानी आने के बाद विमान को वापस मोड़ लिया गया।
बताया गया है टेक ऑफ के तुरंत बाद ही इस समस्या की जानकारी मिली। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत ही विमान को कोची एयरपोर्ट की तरफ सुरक्षित लौट लिया गया। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं आ चुकी हैं जिनमें सुरक्षा कारणों से विमान को तुरंत लैंड करा लिया जाता है।