एक विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
खाड़ी देश के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बहरीन की Gulf Air flight की तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। Gulf Air ने इस मामले में जानकारी दी है कि लंदन के Heathrow Airport (LHR) से Bahrain Gulf Air Airport (BAH) जा रही फ्लाइट GF002 को जर्मनी के Frankfurt Airport (FRA) डाइवर्ट कर दिया गया है।
तकनीकी खराबी के कारण हुआ यह हादसा
Gulf Air ने कहा है कि इस विमान को तकनीकी खराबी के कारण डायवर्ट किया गया था। एयरलाइन ने कहा है कि इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें बीच हवा में ही तकनीकी खराबी आ जाती है। तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को तुरंत लैंड कराने का फैसला लिया जाता है और नजदीकी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी कदम होता है।