महिला के साथ ठगी
बहरीन में साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जो सावधानी बढ़ाते क्योंकि साइबर अपराधियों के द्वारा कई तरह के ट्रिक का इस्तेमाल कर पीड़ितों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें 50 वर्षीय महिला के साथ BD1,383 की ठगी की गई है। बताया गया है कि आरोपी एशियाई नागरिक ने इस स्कैम में अपने BD1,383 खो दिए हैं।
खुद को बैंक अधिकारी बताकर की थी ठगी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगी की थी। आरोपी ने महिला को BD20,000 ईनाम जीतने का लालच दिया था जिसके बाद उसने महिला की सारी बैंक डिटेल प्राप्त कर ली। फिर ओटीपी शेयर करते ही महिला का अकाउंट खाली कर दिया गया।
महिला को जब भी पता चला तब उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस तरह के फोन स्कैम से बचकर रहें और किसी भी कीमत में अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करें।