सोने की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
IGI Airport के कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी Bahrain से भारत आया था। खाड़ी देशों में लाखो की संख्या में लोग काम करने के लिए जाते हैं। इन्हीं कामगारों को फंसाकर सोने की तस्करी कराई जाती है।
पूरे भारत में Gold रखने पर तय हुआ लिमिट. शादी शुदा महिला, पुरुष और लड़की रख सकती हैं मात्र इतना सोना
GulfHindi Email Newsletter.
बहरीन से भारत लाया था सोना
बताते चलें कि बहरीन से आने वाले इस आरोपी के पास 14 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। इनका वजन 1483 gms है और इनकी कीमत Rs. 68.71 लाख रुपए है। आरोपी ने सारा सोना अपने बैग में रख लिया और तस्करी की कोशिश कर रहा था।
सोना लाने पर है लिमिट
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका सामान बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। ध्यान रखना होगा कि विदेश से भारत में सोना लाने पर लिमिट तय है। इससे अधिक सोना अगर कोई लाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।इस लिमिट से अधिक सोना लाने की कोशिश पर अपनी चौकन्नी निगाहों समेत नई तकनीक से लैस अधिकारी आरोपी को तुरंत पकड़ लेते हैं।
दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
[email protected] Airport have arrested one Indian national returning from Bahrain after 14 gold bars, wt. 1483 gms, valued at Rs. 68.71 Lakhs approx was recovered concealed in his baggage and seized. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/yKcW2c6H4w
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) December 11, 2022