पूरी खबर एक नजर,
- Bahrain और यूएई के महामहिमों ने की मुलाकात
- दोनों देशों को मिलकर आगे बढ़ने की हुई बात
दोनों देशों के महामहिमों ने की मुलाकात
गुरुवार को महामहिम Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi and Deputy Supreme Commander of the UAE Armed Forces और Bahrain किंग Hamad bin Isa Al Khalifa ने मुलाकात की।
Bahrain के Sakhir Palace मे किंग Hamad ने शेख Mohamed का स्वागत किया। दोनों ने एक दूसरे को रमजान की बधाई दी। UAE और Bahrain के रिश्तों पर बातचीत हुई।
दोनों देशों को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए
कहा गया कि technology, science, energy, renewable energy, environment, health और education के क्षेत्र में दोनों देशों को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई।