अभी अभी मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार खाड़ी देश बहरीन में कोरोनावायरस के नए  Mutant के  पुष्टि हो जाने के बाद बहरीन सरकार ने डाइनिंग सर्विस हेतु रेस्त्रां और कैसे को बंद कर दिया है इसके साथ ही पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों को भी अगले 3 सप्ताह के लिए केवल रिमोट लर्निंग  के लिए आदेश जारी किया गया है.

आज बुधवार को इस बात की पुष्टि होने के बाद बहरीन सरकार ने नए नियम जारी किए हैं. यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है और इस पर कवरेज और जानकारियां लगातार अपडेट की जाएंगी.

 

Summary in English:

Bahrain will suspend dine-in services in restaurants and cafes and will move public and private schools to remote learning for three weeks to contain the spread of the coronavirus, the health ministry said on Wednesday.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment