Covid 19 से जुड़े नियमों में सभी तरह की छूट का ऐलान किया गया
Bahrain में Covid 19 से जुड़े नियमों में सभी तरह की छूट का ऐलान किया गया है। कहा गया है कि टीकाकृत और अटीकाकृत दोनों लोगों को इस छूट का फायदा मिलेगा। यहां पर COVID 19 से लड़ने के लिए बनी टास्क फोर्स ने यह सारी छूट देने का फैसला लिया है। यह नियम 15 फरवरी से लागू भी हो जायेंगे।
अब वह समय आ गया है जब सभी को धीरे धीरे छूट दे दिया जाए
मंत्रालय का मानना है कि अब वह समय आ गया है जब सभी को धीरे धीरे छूट दे दिया जाए। इसी कारण मस्जिद को भी पूरे क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई है लेकिन इस दौरान मास्क लगाना जरूरी है।
आपको बताते चलें कि टास्क फोर्स ने कहा है कि cafes, restaurants, sports centres, shopping malls और shops को पूरे क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जा चुकी है। वहीं यह सुविधाएं सभी टीकाकृत और अटीकाकृत दोनों लोगों के लिए होंगी।