प्रवेश को लेकर कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है
Bahrain में प्रवेश को लेकर कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता को हटा लिया गया है। Bahrain न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर टेस्ट में सहूलियत के साथ साथ quarantine की भी जरूरत को समाप्त कर दिया गया है। यह नियम रविवार, 20 फरवरी से लागू हो जाएगा।
इन्हें मिली सहूलियत
लेकिन इसमें एक और जानकारी सामने आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि active COVID-19 patients के कॉन्टैक्ट में आने वाले यात्रियों के साथ साथ ऐसे यात्री जिनके BeAware एप्प पर “Green Shield” नहीं है उन्हें भी quarantine में नहीं रखा जायेगा।
यात्रियों को इस नियम से काफी सहूलियत मिलेगी। यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसीलिए यह सारे कदम उठाए गए हैं।