मंत्री ने किया जांच
BAHRAIN में जुलाई अगस्त के महीने में दोपहर 2 बजे तक वर्क बैन लागू किया गया है। इस नियम का पालन करने की सभी से अपील की गई है। श्रम मंत्री इस बाबत जांच पर निकले हुए हैं। कहा गया है कि इस कानून को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डायरेक्ट सन के अंदर काम करने पर पाबंदी
बताते चलें कि गर्मी के मौसम में कामगारों को डायरेक्ट सन के अंदर काम करने पर पाबंदी होती है। नीता से लेकर कामगार सभी को इस नियमों का पालन करना पड़ता है। इस दौरान कड़ी धूप में कामगारों का जान जाने का खतरा होता है।
अपने विजिट के दौरान उन्होंने साइट पर काम करने की सुरक्षा के लिए जारी प्रयासों को सुनिश्चित किया। बता दें कि कानून के मुताबिक अगर कोई वर्क बैन का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसे तीन महीने जेल और 500 से लेकर हजार बहरिनी दिनार का जुर्माना लगाया जाता है।