गर्मी के दिनों में काम करना मुश्किल
खाड़ी देशों में कामगारों के लिए गर्मी के दिनों में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए कड़ी धूप में काम करने पर पाबंदी होती है। बहरीन में भी कामगारों को कड़ी धूप में काम करने पर पाबन्दी होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हाई temperature पर काम करना मुमकिन नहीं है।
कड़ी धूप में काम करने पर कई कामगारों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसीलिए कानून के मुताबिक 1 जुलाई से 31 August तक कामगारों को कड़ी धूप में काम करने पर पाबंदी होती है।
कामगारों ने की नई मांग
लेकिन जैसा कि आपको पता है इस साल गर्मी अपने चरम सीमा पर है। इसलिए कामगारों ने नई मांग पेश की है। इसलिए labour and social ministry से आग्रह किया गया है कि work बैन को september तक बढ़ा दिया जाए। अगर यह मांग पूरी होती है तो construction कामगारों और कड़ी धूप में काम करने वालो के लिए बहुत राहत होगी। कई कामगार मौसम को नही झेल पाने के चक्कर में बेहोश हो कर साइट पर गिर रहे हैं.