भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी और भरोसेमंद नाम Bajaj का तो आपने सुना ही होगा और उससे भी ज्यादा पॉपुलर उसकी मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar 125 को बखूबी आपने सड़कों पर दौड़ते जरूर देखा होगा. Bajaj ने आज से अपने सारे Showroom में Bajaj Pulsar 125 पर नया Offer जारी किया है.
Bajaj Pulsar 125
यह गाड़ी अपने शानदार टार्क और पिक अप के लिए जानी जाती है और साथ ही साथ सड़कों पर बैलेंस और ग्रिप इस गाड़ी का बेहतरीन है. बजाज की गाड़ी कंपनी को दोबारा से ऑटोमोबाइल सेक्टर में लेकर आया जो कि इस सेक्टर में काफी पिछड़ चुका था.
इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ABS की भी सुविधा दी गई है जिससे गाड़ी को उच्च गति पर भी हैंडल करना आसान हो जाता है. कई नई सुविधाओं के साथ यह गाड़ी आज के आधुनिक दौर के अनुसार पूरे तरीके से परिपक्व है.
माइलेज की जानकारी.
125cc इंजन होने के बावजूद यह गाड़ी आसानी से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसके वजह से या अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है. DTSi इंजन इसे कुछ ज्यादा खास बनाता है जिसके वजह से बेहतर माइलेज के साथ-साथ बढ़िया परफॉर्मेंस गाड़ी मुहैया कराती है.
गाड़ी की कीमत और चल रहा Offer
सबसे खास बात यह है कि यह गाड़ी महज ₹81414 की कीमत पर उपलब्ध हो जाती है. वही ऑफर की बात की जाए तो यह गाड़ी केवल 6911 रुपए के आकर्षक डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. अगर कोई भी व्यक्ति इसे किस्त पर लेना चाहे तो वह महज ₹2999 के मासिक किस्त पर इस गाड़ी को ले सकता है.