बाजार 2022 को खत्म करने के तैयारी पर है और इसमें खास भूमिका निभा रहे वाहन क्षेत्र अपने 2022 मॉडल को समाप्त कर 2023 मॉडल को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने हेतु ज्यादा आतुर है. हर कंपनियां कुछ ना कुछ ऑफर दिसंबर सेल को बोलकर जरूर लाई है. अब इस ऑफर के समुंदर में बजाज ऑटो भी घुस चुकी है.

बजाज पल्सर.

बजाज की मशहूर गाड़ी जिसने दोबारा से इसे सड़कों पर लाया वह बजाज पल्सर ही थी. अपने आधुनिक डिजाइन और पॉवर के वजह से गाड़ी सड़कों पर चली ही नहीं बल्कि हरेक लोगों के दिलों में दौड़ी भी.

सब कुछ शानदार के साथ-साथ गाड़ी माइलेज में भी काफी अच्छी है और 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से देती है.

मार्केट में स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल होने के साथ-साथ माइलेज देने की क्षमता वाली गाड़ियों में शुमार बजाज पल्सर ही सबसे बड़ा ऑप्शन रहा है.

 

जानिए चल रहा ऑफर.

बजाज पल्सर की गाड़ियां अभी आप सबसे कम डाउन पेमेंट पर लेकर जा सकते हैं और इसके लिए कंपनी ने महज 7942 रुपए का डाउन पेमेंट स्कीम रखा है जिसके तहत आप ऑनरोड गाड़ियों को मात्र इतने पेमेंट दे कर ले जा सकते हैं. 150cc की यह गाड़ी महज ₹106810 से शुरू है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.