Bajaj Pulsar Total Sales: बजाज कंपनी के डॉमेस्टिक मार्केट यानी कि भारत के अंदर अक्टूबर 2023 वाले महीने में जितने भी टोटल टू-व्हीलर की बिक्री हुई है, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकल कर आ गई है, कंपनी के पिछले महीने में टोटल टू-व्हीलर की बुकिंग हुई है, साल-दर-साल कंपनी की सेल में 33% का इजाफा हुआ है।
Bajaj Pulsar Total Sales: टोटल 1,61,575 यूनिट की बिक्री हुई
अक्टूबर 2023 वाले महीने में बजाज कंपनी की भारत के अंदर जो सबसे ज्यादा बाइक बिकी है उसका नाम बजाज पल्सर है। इस बाइक के पिछले महीने में टोटल 1,61,575 यूनिट की बिक्री हुई है और अगर इसे अक्टूबर 2022 वाले महीने से अतुल ना करें, तो अक्टूबर 2022 में इस बाइक के टोटल 1,13,870 यूनिट की बिक्री हुई थी।
पल्सर रेंज में टोटल 10 बाइक है
बजाज कंपनी अपनी पल्सर बाइक की रेंज में टोटल 10 बाइक को ऑफर करती है, जिसके अंदर अलग-अलग डिस्प्लेसमेंट वाले बाइक शामिल है जैसे की 110cc से लेकर 125cc, उसके बाद 125cc से लेकर 150cc, उसके बाद 150cc से लेकर 200cc और उसके बाद 200cc से लेकर 250cc, इन सब की ये टोटल सेल मिलाकर के 1,61,575 यूनिट सेल बनी है।