ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और जगह-जगह तापमान तेजी से गिरने लगे हैं. अब ऐसी स्थिति में रोज नहाने से पहले गर्म पानी करना कई लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता है. महंगे गीजर अगर आपको अभी नहीं खरीदने हैं तो वैसे इस स्थिति में एकदम सुरक्षित और 500 से ₹600 के बजट में यह इलेक्ट्रिक गैजेट अपने घर में ला सकते हैं.
शॉकप्रूफ इमर्शन रॉड.
आपने पहले भी इसका नाम सुना होगा और मेरे खबर लिखने से पहले आपने अब तक एक सौ बार इसके बारे में अलग-अलग खबरें भी पढ़ी होंगी जिसमें अक्सर बुरी खबरें ज्यादा शामिल रहती हैं.
लेकिन आपको बताते चलें कि अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ नई सुरक्षित इमर्शन रॉड मार्केट में आ चुकी हैं. यह नई सुरक्षित इमर्शन रोड़ पानी में पूरा डूबने के उपरांत भी एक साथ पानी में हाथ डालने के बाद भी शॉक नहीं देती हैं.
अब नहीं हैं करेंट लगने का डर
ISI मार्क वाले यह इमर्शन रॉड पूरे तरीके से सुरक्षित है और इनके ऊपर सुरक्षा की लेयर कोटिंग की गई रहती है जिसके वजह से इन में कभी भी करंट नहीं आ सकता है. 1500 Watt के आसपास रहने वाले इस इमर्शन रॉड से आपकी बिजली की भी कम खपत होती है जिसकी वजह से आपका बजट उपयोग के बावजूद भी ज्यादा नहीं बढ़ता है.
मात्र 3-5 मिनट में पानी गर्म
आपको यह जानकर और इंटरेस्टिंग लगेगा कि यह पूरे बाल्टी का पानी महज 3 से 5 मिनट के अंदर गर्म कर सकता है और नहाने के लायक कर सकता है. हालांकि इन सबके बावजूद लोग इसको खरीदने से कतराते हैं और कम जानकारी होने के वजह से अक्सर दुकानों पर लोकल इमर्शन रॉड खरीद कर ले आते हैं जिसके वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
BAJAJ Shock Proof 1500 watt immersion road
आप ध्यान रखें कि जब भी खरीदें हमेशा ISI मार्क वाले ShockProof स्टीकर वाले ही सही ब्रांड के प्रोडक्ट खरीदें. हमने आपके लिए बजाज के उपलब्ध BAJAJ Shock proof 1500 watt 1500 W Shock Proof Immersion Heater Rod की कुछ तस्वीरें नीचे उपलब्ध कराई है जिसे आप देखकर फ्लिपकार्ट या अन्य जगहों से खरीद सकते हैं.