लड़ाई के कारण हुई परेशानी
Bangkok- India Flight में यात्रियों के बीच हुई लड़ाई के कारण बाकी यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना Thai Smile Airways flight में हुई जब 37C सीट पर बैठा यात्री क्रू मेंबर्स के द्वारा दिए जा रहे flight safety instructions को मानने से इंकार कर दिया। विमान को बैंकॉक से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी। इसी कारण कैप्टन को उड़ानों में देरी करनी पड़ी। क्रू मेंबर्स की हिदायत के बावजूद भी वह नहीं माना। उसका कहना था कि पीठ दर्द के कारण वह सीट सीधी नहीं कर पाएगा।
जमकर हुई मारपीट
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह कहा गया कि उसकी यह बात कैप्टन तक पहुंचाई जाएगी अगर वह नियमों का पालन नहीं करेगा। आरोपी ने कहा कि कैप्टन से जो कहना है कहें लेकिन मैं अपना सीट एडजस्ट नहीं करूंगा। इसे बाकी यात्रियों को भी परेशानी होने लगी और आर्गुमेंट होने लगा। जमकर मारपीट भी हुई और बाल खींचे।
Indians on an International flight 🤣 pic.twitter.com/gIQGgQJ9Xt
— Gabbar (@GabbbarSingh) December 28, 2022
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में किसी को भी गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। इसके अलावा और कोई परेशानी नहीं हुई है। यात्रियों के बीच झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। कहा गया है कि इस मामले में उचित कदम उठाया जाएगा।
इधर लोग ले रहे हैं चुटकी
वहीं लोग कॉमेंट कर चुटकी ले रहे हैं। @ajay_PSingh21 नाम के एक यूजर ने लिखा,”इसे कहते हैं हवाई लड़ाई।” @imsyedhussain नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”ये थाई “स्माइल” एयरवेज़ तो एकदम थाई “मुक्केबाज़ी” एयरवेज़ में तब्दील हो गया।
बैंकॉक घूमने का बाद दिल्ली आते समय मुक्कम-मुक्का। एकदम देशी अन्दाज़ में फ़ाईटा-फाइटी 😊
27 दिसंबर की घटना थाई स्माइल एयरवेज़ की घटना।
Video-info via @27saurabhsinha जी pic.twitter.com/suE6pT1vPK— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 28, 2022