साईबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं तेजी से
साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसीलिए सावधानी बरतना काफी जरूरी है। ओमान में एक महिला के साथ ठगी की घटना सामने आई है जिसमें आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के साथ ठगी की है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
बैंक कर्मचारी बनाकर महिला के साथ की गई ठगी
रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा हुआ बताया गया है कि आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर महिला से ओटीपी ले लिया और उनके अकाउंट से OMR 10,000 निकाल लिया। आरोपी ने जब महिला को कॉल किया था तब उसने कहा कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है और बैंक डिटेल्स अपडेट करने के लिए ओटीपी की जरूरत है। महिला ने आसानी से अपना ओटीपी शेयर कर दिया और उनके अकाउंट से रकम निकाल लिया।
Al Dhahirah Governorate Police Command ने इस मामले में एक एशियाई आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।