बैंक लॉकर में सामान रखने से पहले जान लें कितना लगता है शुल्क
अगर आप बैंक लॉकर में अपना कीमती सामान रखते हैं तो इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है। लोग बैंक लॉकर में अपना property documents, jewellery, loan documents, savings Bonds, insurance policies समेत कई जरूरी चीजों को रखते हैं। आपके द्वारा लिए गए लॉक करता क्या साइज है और आपका बैंक लॉकर किस क्षेत्र में है इसके आधार पर आपको वार्षिक शुल्क का भुगतान करना होता है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले यह भुगतान करना अनिवार्य होता है। आइए जानते हैं कि अलग-अलग बैंकों में यह शुल्क कितना लगता है।
अलग अलग बैंक के अलग हैं चार्जेस
SBI locker charges
SBI locker charges : अगर आप का लॉकर एस बी आई में है तो आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। Bank की वेबसाइट के मुताबिक, आप की लोकेशन और लॉकर साइज के अनुसार बैंक लॉकर के लिए 500 से ₹3000 तक का भुगतान करना होता है। सेमी अर्बन इलाकों में यह रकम ₹9000 तक चली जाती है।
Canara Bank locker charges
Canara Bank ग्राहकों के लिए one-time locker registration charge के लिए Rs 400 और जीएसटी शुल्क देना होता है।
PNB Bank locker charges
PNB Bank ग्राहकों को rural और semi-urban इलाकों में Rs. 1250 की शुरुवाती कीमत देनी होती है। वहीं urban और metro इलाकों के लिए Rs 2000 से Rs 10,000 तक का भुगतान करना होता है।
HDFC Bank locker charges
लोकेशन और लॉकर साइज के अनुसार बैंक लॉकर के लिए Rs 3,000 से Rs 20,000 तक का वार्षिक तौर पर भुगतान करना होता है। वहीं metro और urban इलाकों में स्मॉल लॉकर के लिए Rs 3,000, मीडियम साइज के लिए Rs 5,000 और बड़े लॉकर के लिए Rs 10,000 का भुगतान करना होता है।
Axis Bank locker charges
एक्सिस बैंक में सबसे पहले Locker registration के लिए Rs. 1000 + GST का भुगतान करना पड़ता है। हर महीने तीन Free locker visits की सुविधा मौजूद है। इसके बाद Rs. 100 + GST का भुगतान करना पड़ता है।
ICICI Bank charges
ICICI Bank में स्मॉल साइज लॉकर के लिए Rs 1,200 से Rs 5,000 का भुगतान करना पड़ता है। बड़े साइज के लॉकर के लिए Rs 10,000 से Rs 22,000 के बीच शुल्क लगता है।