बैंक मैनेजर पर लगा 2 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप
बैंक कर्मचारियों को देश की सेवा के लिए नियुक्त किया जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसे भी खबरें मिलती है जिनमें उन्हीं के द्वारा फ्रॉड का मामला सामने आता है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें अजमेर के एक इंडियन बैंक शाखा के पूर्व मैनेजर पर 2 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप लगा है।
बताते चलें कि सीकर निवासी संदीप कुमार भरिया नामक व्यक्ति पर यह आरोप लगा है। पुलिस ने अपनी जांच में आ पाया है कि आरोपी के द्वारा किया गया सारा करना मत सीसीटीवी कैमरा में भी कैद है। यह कोशिश जारी है कि आरोपी से सभी रकम बरामद की जाए और बैंक को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
मामले की जानकारी के बाद शुरू की गई जांच
सामने में जानकारी मिलने के बाद तुरंत अधिकारियों के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पाया गया है कि आरोपी ने एफडी की रकम जो की बैंक में जमा थे, उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था।