बैंक के द्वारा दिया जाता है स्पेशल ब्याज दर
बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए समय समय पर special fix deposit की सुविधा शुरू की जाती है। आमतौर पर सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। Bank of India (BoI) ने भी सीनियर सिटीजन के लिए नई स्कीम की घोषणा की है। बैंक के मुताबिक ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर की सुविधा दी जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए “Shubh Arambh Deposit” नामक स्कीम की घोषणा की है। बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्पेशल एफडी स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन समेत सुपर सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 80 से अधिक होती है उन्हें अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ दिया जाएगा।
अतिरिक्त ब्याज दरों का दिया जाएगा लाभ
1 अप्रैल 2023 से Shubh Arambh Deposit का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है जिसमें 501 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 7.80% तक का ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। सामान्य ग्राहकों को 501 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 7.15% ब्याज दर, 60 से 80 वर्ष के बीच के सीनियर सिटीजन के को 7.65% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
इसके अलावा बैंक सामान्यत 7 दिन से लेकर 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर रेगुलर ग्राहकों को 6.75% तक और सीनियर सिटीजन को 7.40% तक के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।