रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया जा रहा है। RBI ने 7 फरवरी को रेपो रेट को 25 basis points से घटाकर 6.25 per cent कर दिया था।
BoM ने की फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में कटौती
बताते चलें कि Bank of Maharashtra (BoM) के द्वारा भी रिटेल लोन पर ब्याज दरों में 25 basis points की कटौती की गई है। होम लोन का इंटरेस्ट रेट 8.10% कर दिया गया है। वहीं कार लोन 8.45 per cent per annum पर मिल रहा है। एजुकेशन सहित कई और लोन पर भी 25 basis points की कटौती की गई है।
वहीं BoM के फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों की बात करे तो 7 से लेकर 30 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 2. 75 % ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 31 से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर 3% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 46 से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 4.75% ब्याज दर और 5 साल से अधिक के टेन्योर पर ग्राहकों को 6.50% का ब्याज दर मिल रहा है।