बैंक के लॉकर में पैसा रखना कितना सुरक्षित
बैंक के लॉकर में अपने कीमती सामान रखना लोगों के लिए सुरक्षित लगता है लेकिन कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है जिसमें यह सुरक्षित तरीका लोगों के लिए मुश्किल बन जाता है। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें लॉकर में रखे लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई है।
क्या है मामला?
पिरिट ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुई कहा था कि इलाहाबाद के सिविल लाइन ब्रांच के यूको बैंक में उन्होंने 35 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी और कैश को रखा था। 29 अप्रैल 2018 की रात चोरी के दौरान आरोपियों ने सारा कीमती सामान चुरा लिया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि चोरी होने के बावजूद भी 1 में 2018 तक बैंक कर्मचारियों को इस बाबत भनक भी नहीं लगी थी।
NCDRC ने सुनाया अपना फैसला
इस मामले में National Consumer Disputes Redressal Commission (NCDRC) ने अपना फैसला 15 दिसंबर 2023 को सुनाया है। अपनी फैसले में कमीशन ने कहा है कि यह मामला बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है। वही बैंक का कहना है कि bank locker terms and conditions के अनुसार बैंक लॉकर में रखें वस्तु के लिए बैंक जिम्मेदार नहीं होता है अगर उस वस्तु को किसी ऐसी स्थिति के कारण नुकसान जिसपर बैंक का कंट्रोल नहीं है।
लेकिन Commission ने अपनी जांच में इस मामले में बैंक की लापरवाही पाया है और ग्राहकों को मुवावजा देने की अपील की है।