साइबर फ्रॉड का मामला
साइबर फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल फिलहाल ही Madhvi Dutta नामक एक महिला ने स्कैम में फंसकर 1 लाख रुपए गवां दिए। महिला को 21 जनवरी को मैसेज आया था जिसमें कहा गया था कि प्रिय ग्राहक आज से आपका HDFC अकाउंट बंद कर दिया जाएगा, बचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
ओटीपी डालते ही कटे 1 लाख रुपए
बताते चलें कि बैंक बंद होने की खबर से महिला घबरा गई और तुरंत उस लिंक पर क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक वेबसाइट खुला जिसमें उससे डिटेल्स मांगे गए। महिला ने पूरा डिटेल्स भर दिया फिर उनके मोबाइल पर ओटीपी मिला। महिला ने जैसे ही ओटीपी डाला उनके अकाउंट से 1 लाख रुपए कट गए।
मामले की जांच जारी
तब कहीं जाकर उन्होंने महसूस किया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है और उन्होंने cyber helpline 1930 पर कई बार कॉल किया लेकिन कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला फिर जाकर cyber portal पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।
लोगों से अपील की गई है कि वह ऐसा कभी न करें। अपनी ओटीपी या निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।