5 special fixed deposits की सुविधा दे रहा है बैंक
पब्लिक सेक्टर बैंकों के से एक Punjab & Sind Bank ने अपने ग्राहकों के लिए 5 special fixed deposits की सुविधा को लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को स्पेशल ब्याज का फायदा मिलता है। इनमे Special Days (SRSD-1051), PSB The Power of 400 Days, PSB investment Plus-501 Days, PSB Fabulous 300 Days, और PSB Fabulous Plus-601 Days शामिल है।
यह हो जायेंगे एक्सपायर
लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, PSB investment Plus-501 Days और PSB The Power of 400 Days को दिसंबर में बंद कर दिया जाएगा। “PSB Investment Plus-501 Days” मे ग्राहकों को केवल 501 दिन के लिए निवेश करना था, जिसपर 6.10 % का लाभ मिलता था। लेकिन यह स्कीम December 1, 2022 से एक्सपायर हो जायेगी।
इतना मिलता है इंटरेस्ट
वहीं “PSB The Power of 400 Days” scheme भी ग्राहकों को 400 दिन के लिए स्पेशल ड्यूरेशन पर निवेश करने की अनुमति देती थी और इसपर 5.80% का इंटरेस्ट मिलता था। यह स्कीम केवल December 31, 2022 तक वैलिड है।
PSB Grih Lakshmi Fixed Deposit Scheme- इसमें ग्राहकों को 551 दिन के लिए निवेश करना होता है। यह June 23, 2023 तक वैध है।
PSB The Power of 400 Days- इसमें 400 Days के लिए निवेश करना होता है। इसमें ग्राहकों को 5.80 % का लाभ मिलता है। यह 31ST December, 2022 तक लागू होगा।
PSB investment Plus-501 Days: इसमें 501 Days के लिए निवेश करना होता है। इसमें निवेश से ग्राहकों को 6.10 % का लाभ मिलता है। यह 1st December, 2022 को एक्सपायर हो जायेगा।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ
PSB Fabulous 300 Days- इसमें ग्राहकों को 300 दिन के लिए निवेश करना होता है। यह 31 MARCH 2023 तक वैध है। आम जनता के लिए 5.25 %, सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 %, और Super Senior Citizen के लिए 6.10 % का लाभ मिलेगा।
PSB Fabulous Plus 601 Days- इसमें ग्राहकों को 601 दिन के लिए निवेश करना होता है। यह 31 MARCH 2023 तक वैध है। आम जनता के लिए 7 %, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 % और Super Senior Citizen के लिए 7.85 % का लाभ मिलेगा।