बैंक अधिकारी रहेंगे हड़ताल पर, आज ही करवाए अपना काम
Bank Employees On Strike : अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम कराना चाहते हैं तो आज ही करवाले। 19 नवंबर को बैंकिंग सेवा बंद रहेगी। कहा गया है कि बैंक अधिकारी हड़ताल पर जाने वाले हैं जिसकी वजह से ग्राहकों परेशानी हो सकती है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन (All India Bank Employee Association) ने एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है।
19 नवंबर, 2022 को हड़ताल करेंगे बैंक अधिकारी
बताते चलें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने इस बात की जानकारी दी है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ( AIBEA) के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन ( Indian Bank Association) को नोटिस जारी किया है। कहा गया है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर, 2022 को हड़ताल करेंगे।
एटीएम में भी हो सकती है परेशानी
हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहेगा। शनिवार को हड़ताल होने से कामकाज बंद रहेंगे, और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। इसलिए दो दिन तक बैंक का काम नहीं होगा। वहीं इसके कारण ATM में भी कैश की कमी हो सकती है। तो आपको बैंक या एटीएम से जुड़े काम को आज ही करा लेने की सलाह दी गई है।