अबू धाबी में BAPS Hindu temple के स्थापना के बाद पहली बार दिवाली मनाई जाएगी। इसमें हजारों विजीटर्स आने वाले हैं। दिवाली की पूरी तैयारी कर ली गई है। धनतेरस के मौके पर लोगों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा कर आशीर्वाद लिया है और इस बार यहां पर पारंपरिक तरीके से इको फ्रेंडली फूड कोर्ट के साथ दिवाली मनाई जाएगी।
गुरुवार के दिन मनाई जाएगी दिवाली
इस बात की जानकारी दी गई है कि गुरुवार को टेंपल में प्रार्थना के साथ दिवाली मनाई जाएगी। वहीं 2 और 3 नवंबर को Annakut, या ‘festival of food’ का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन आर्टिस्टिक सेटअप के साथ किया जायेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वह कीमती सामान लेकर न आएं।
अधिकारियों के द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। यात्री आसानी से मंदिर में विजिट करने के लिए official website www.mandir.ae का इस्तेमाल कर सकते हैं। Al Shahama F1 Parking से मंदिर तक ट्रांसपोर्ट की सेवा दी जाएगी।