सभी वैक्सीन वैज्ञानिकों के द्वारा मंजूर किए गए और सुरक्षित हैं
वैक्सीन को लेकर अगर आपके भी मन में कोई परेशानी या सवाल है तो आपको यहां सटीक जानकारी दी जा रही है। Dr Noura Al Ghaithi, Chief Operating Officer, Ambulatory Healthcare Services Company (SEHA) ने इस बाबत कुछ अहम जानकारी पेश की है। उन्होंने कहा कि UAE में मौजूद और दिए जा रहे सभी वैक्सीन वैज्ञानिकों के द्वारा मंजूर किए गए और सुरक्षित हैं।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
यह वैक्सीन SARS-CoV-2 से भी लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। यह ध्यान रखें कि वैक्सीन कोरोना के प्रसार को जरूर रोकता है लेकिन यह कोरोना के प्रसार को खतम नहीं करता है अतः सभी को वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से बचने के नियमों का पालन करना ही समझदारी है।
वैक्सीन ही है एकमात्र उपाए
यह बात भी ध्यान रखें कि मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना जैसे नियमों की अनदेखी न करना और अभी फ़िलहाल वैक्सीन लगाना ही कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका है। इसीलिए वैक्सीन जरुर लगवाएं।