एक नजर पूरी खबर
- आबू धाबी में एंट्री के लिए जरूरी है रेजिडेंस वीजे
- रेजिडेंस वीजा के आधार पर ही मिलेगी एंट्री
- रद्द किए जायेंगे बिना रेजिडेंस वाले सभी वीजा
आबू धाबी जाने की प्लानिंग करने वालों के लिए एयर इंडिया ने जरूरी फरमान जारी किया है। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जानकारी दी गई है
जारी नई जानकारी के मुताबिक आबू धाबी की फेड्रल एथॉरिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों के पास वैलिड रेजिडेंस वीजा है सिर्फ उन्हें ही आबू धाबी आने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी तरह के वीजा पूरी तरह से कैंसिल कर दिए गए हैं। बता दे ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट होने पर ही कर सकेंगे यात्रा
इसके साथ ही यात्रा करने वाले के पास COVID-19 PCR test की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास ये रिपोर्ट नहीं है तो आपकों यात्रा नहीं करने दी जाएगी। UAE MOH की ओर से शारजाह एयरपोर्ट के लिए इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। वहीं आबू धाबी एयरपोर्ट पर ये नियम 21 अगस्त से लागू हो गया है।GulfHindi.com