रमजान के दौरान भीख मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान भीख मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान तेज कर दी जाती है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जाती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की जांच अभियान के दौरान एक परिवार की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी यूएई में विजिट वीजा पर आएं थे। आरोपियों में दो भाई, उनकी पत्नी और एक बच्चे को पकड़ा गया है।
कहा डिसेबल हैं इसलिए मांगते हैं
आरोपियों को जब पकड़ा गया तो उनका कहना था कि वह तो काम धंधा नहीं कर सकती है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। General Department of Criminal Investigation के डायरेक्टर Maj-Gen Jamal Salem Al Jallaf ने कहा है कि यह सारे लोग झूठ बोलते हैं और लोगों का पैसा ऐंठते हैं। करीब 116 beggars को पकड़ा गया है। इनमें 59 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं। इन आरोपियों के पास भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।
पुलिस ने की शिकायत करने की अपील
पुलिस ने शिकायत की है कि ऐसे लोग कहीं भी दिखे तो तुरंत उनकी शिकायत call centre 901 या Dubai Police’s ‘Eye’ platform पर करें।