Best 5 Car launch 2023 |

साल 2023 के शुरुआत में लॉन्च होगी यह पावरफुल इंजन वाली कारे

Best 5 Car launch 2023
Top 5 Cars Launch In 2023

Best 5 Car launch 2023: मार्केट में कार कंपनियां लगातार एक के बाद एक अपनी बेस्ट फीचर्स वाली कारों को लॉन्च कर रही है जहां 2023 के शुरुआत में कई कार कंपनियां अपनी कीमतों में इजाफा करेगी लेकिन कार खरीदारी की परवाह ना करते हुए बेस्ट फीचर्स वाली कारों की लगातार डिमांड कर रहे हैं । साल 2023 के शुरुआत में बेस्ट सेगमेंट वाली कई कार्य लांच होगी जो मार्केट में आते से ही डिमांड को पूरा करते हुए एक बेटर यूजर बेस क्रिएट करेगी । हम आपको इन पांच कारों के बारे में बताएंगे जो साल 2023 के शुरुआत में बेस्ट फीचर्स के साथ लांच होने वाली है लेकिन इनको लॉन्च से पहले पहचान नहीं मिली है बल्कि यह अन्य कारों की तुलना में बेस्ट फीचर्स के साथ आती है ।

Top 5 Cars Launch In 2023

साल 2023 में बेस्ट फीचर्स के साथ लांच होने वाली कारों में Maruti, Hyundai, Tata, Kia और Toyota जैसे बड़े ब्रांड शामिल है जो नए सेगमेंट के साथ अपनी इन कारों को लॉन्च करेगी ।

Maruti Baleno Cross

मारुति कि इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कार को साल 2023 के अप्रैल में लांच किया जा सकता है जिसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 102 bhp की आउटपुट पावर और 150 nm का टार्क जनरेट करता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 8 लाख के करीब हो सकती हैं।

Toyota SUV Coupe

टोयोटो कि इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100bhp की आउटपुट पावर और 150Nm का टार्क जनरेट करता है । टोयोटा इस कार की कीमत को जनवरी 2023 में आधिकारिक तौर पर लांच कर सकता है ।

Tata Safari Facelift

टाटा सफारी और harrier का यह फैसिलिटी एडिशन बेहतरीन डिजिटल फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से निर्मित है जिसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 168 bhp का पावर और 350 Nm ka टार्क जनरेट करेगा ।

Hyundai AI3

आकर्षक लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ हुंडई की इस नई टेक्नोलॉजी वाली कार मे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है जो 82bhp की पावर और 114Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा ।

आख़िर आ गयी | New Hyundai Ai3 SUV 2022 | ₹3.50 Lakh | Features & Launch  Date | Upcoming Cars 💥💥 - YouTube

CC: Youtube

Kia Seltos Facelift

Kia का यह बेहतरीन फेसलिफ्ट मॉडल साल 2023 के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है जो बेहतरीन फीचर्स होने के साथ मार्केट में कम प्रसिद्ध है । इसमे 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 146 bhp आउटपुट पावर और 179 nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है ।

 

 

Toyota Hilux ने लॉंच किया पॉवर मे Mahindra को पीछे छोड़ देने वाला पिकअप ट्रक, Best साबित होगा मार्केट में

 

Thanks for reading our coverage on Best 5 Car launch 2023

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment