पत्नी के उज्जवल भविष्य के लिए आज ही करें निवेश
अगर आप चाहते हैं कि कुछ समय बाद आपकी पत्नी को रेगुलर इनकम मिले तो आपको इस योजना में निवेश अवश्य करना चाहिए। नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश करके आप आसानी से अपने लिए और अपने पत्नी के लिए भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
कैसे करें निवेश?
न्यू पेंशन सिस्टम खाता खोलने के बाद आपकी पत्नी को एकमुश्त रकम के अलावा रेगुलर पेंशन मिलेगा। यह सुविधा तब से शुरू हो जाएगी जब वह 60 साल की हो जाएंगी। पेंशन आपके निवेश पर निर्भर करेगा।
इस अकाउंट को खोलने के बाद महीने या सालाना आधार पर आपको पैसे जमा करने होंगे। एक हजार के भी निवेश से आप खाता खोल सकते हैं। हालांकि, आप निवेश 65 साल की उम्र तक कर सकते हैं लेकिन प्लान की मैच्योरिटी निवेश के एक साल के बाद होती है।
60 साल मिलेगा पूरा फायदा
मान के चलें कि आपकी पत्नी की उम्र 30 है तो एनपीएस अकाउटं में 5 हजार हर महीने जमा करने पर 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए हो जायेंगे। उनके 60 साल होने के बाद 45 लाख रुपए रुपए एकमुश्त मिलेंगे और 45 हजार रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इस तरह से आप मात्र 5 हजार में करोड़ों जमा कर लेंगे।