भारत दोपहिया वाहनों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है जहां कई नामी कंपनियां नए सेगमेंट के साथ अपनी बाइक को भारत में लॉन्च कर रही हैं लेकिन आज भी पुराने समय की प्रसिद्ध बाइक को बाजारों में खरीद के लिए पहली पसंद माना जाता है। Hero HF Deluxe और Bajaj Ct 100 भारतीय बाजारों में काफी पहले से लांच हुई थी जो 89 किलोमीटर का दमदार माइलेज देने में सक्षम है और इन्हें कम बजट रेंज के अंदर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

 

दमदार इंजन से मिलेगा पावर

Hero HF Deluxe में 97.2 cc एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.02 bhp की पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 87 किमी/घंटा और माइलेज लगभग 74 किमी/लीटर है। दूसरी ओर Bajaj CT 100 में 99.27 cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.1 bhp की पावर और 8.05 nm का टार्क पैदा करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा और माइलेज 89 किमी/लीटर है।

Bajaj CT100 Modified |Bike Modifications |Bullet Tower| - YouTube

डिजाइन में आकर्षक

डिजाइन के मामले में दोनों बाइक्स का लुक क्लासिक और टाइमलेस है। Hero HF Deluxe में गोल हेडलैम्प और स्टाइलिश फ्यूल टैंक के साथ एक सरल और आकर्षक डिजाइन है। वहीं डिजाइन में Bajaj CT 100 नए डिजाइन और पतली बॉडी के साथ आता है।

 

फीचर्स के मामले में है बेहतर

दोनों बाइक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किक स्टार्ट और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे बेसिक फीचर्स से लैस हैं। हालांकि Hero HF Deluxe में कुछ अतिरिक्त फिचर्स हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं। इसमें अधिक स्टाइलिश सीट, लंबा व्हीलबेस और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस है। दूसरी ओर Bajaj Ct 100 में अधिक शक्तिशाली इंजन और थोड़ा बेहतर माइलेज है। वही दोनों की क़ीमत भारतीय बजट क्लास में हैं और ExShowroom क़ीमत महज़ 60 हज़ार के आस पास ही हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।