एक फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ, दूतावास ने किया अलर्ट

संयुक्त अरब अमीरात में जाने के लिए फ्लाइट टिकट की जरूरत है या फिर वीजा से जुड़ा कोई काम कराना चाहते हैं तो फर्जी एजेंट से बचकर रहने की सलाह दी जाती है और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही जानकारी लेने की अपील की जाती है। अभी फिलहाल एक फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें भारतीय प्रवासी कामगारों से 15 से 40 हज़ार रुपए तक की ठगी की जा रही है।

कौन हैं यह लोग और कैसे कर रहे हैं ठगी?

अबू धाबी दूतावास ने आरोपियों के बारे में चेतावनी देते हुए भारतीय प्रवासियों को आगाह किया है। बताया गया है कि “embassy_help” के नाम से नकली अकाउंट से लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं। आरोपी सबसे पहले उन लोगों की पहचान करते हैं जो खाड़ी देशों में जाने के इच्छुक हैं इसके बाद आरोपी यात्रा और वीजा संबंधी मदद के लिए ‘@embassy_help’ और email ID ‘ind_embassy.mea.gov@protonmail.com’ अकाउंट से संपर्क करते हैं और बदले में भारी रकम वसूलते हैं। यह ईमेल और ट्विटर फेक है जिससे प्रवासियों के साथ ठगी की जा रही है।

आरोपी पीड़ितों से नाम, passport number, Emirates ID number, कंपनी, HR और कॉन्टैक्ट डिटेल ले ले रहे हैं। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहे हैं।

किसपर करें भरोसा?

किसी भी तरह की सूचना के लिए संबंधित आधिकारिक सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करें। जब किसी भी व्यक्ति का फोन या ईमेल आए जिसमें आपकी निजी जानकारी मांगी जाए तो हड़बड़ी ना करें। सत्यता की जांच करें और शक होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें। ध्यान रखें कि भारत की किसी भी मिशन के ईमेल आईडी @mea.gov.in डोमेन के साथ समाप्त होता है। अपने सगे संबंधियों को इस बाबत जानकारी दें, ये मैसेज दिखाएं और उन्हें अलर्ट रहने की चेतावनी दें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.