डिस्काउंट का हवाला देते हुए बहुत सारे मैसेजेस लोगों को आ रहे हैं
यूएई में पुलिस अधिकारियों ने सभी को आगाह करते हुए यह बताया है कि रमजान के नाम पर डिस्काउंट का हवाला देते हुए बहुत सारे मैसेजेस लोगों को आ रहे हैं। ऐसे मैसेज का रिप्लाई नहीं करने की सलाह दी गई है।
आपका अकाउंट खाली कर देते हैं
खाना मंगाने के लिए आप restaurants में ही ऑर्डर करें। फर्जी वेबसाइट आपके bank card details ले लेते हैं और आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। Brigadier Dr Mohammad Saeed Al Hamidi, Director-General of Central Operations, Ras Al Khaimah Police के मुताबिक खुद को धोखे बाजो के चंगुल में ना आने दे।
किसी भी फर्जी वेबसाइट पर जाकर खाने का आर्डर ना करें
पुलिस ने इस बाबत एक वीडियो भी पेश किया है कि कैसे लोग धोखा दे रहे हैं। इसीलिए सावधान रहे किसी भी फर्जी वेबसाइट पर जाकर खाने का आर्डर ना करें। थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में आप अपने मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठेंगे।