बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं। वहा पर जाने के लिए वीजा पासपोर्ट सहित मेडिकल फिटनेस की भी जांच की जाती है। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें प्रवासियों के साथ ठगी की जाती है। आरोपी एजेंट प्रवासियों को Visit वीजा पर खाड़ी देशों में भेज सकते हैं।
प्रवासियों को Visit वीजा पर खाड़ी देशों के भेज देते हैं
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है कि आरोपी एजेंट के द्वारा प्रवासियों को खाड़ी देशों मे भेज दिया जाता है। इसके लिए उनसे लाखों रुपए लिए जाते हैं। लेकिन गलत वीजा पर भेज दिया जाता है। वहां जाकर वह फंस जाते हैं। विजा का उल्लंघन उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
विजा का उल्लंघन पड़ेगा भारी
अधिकारियों के लोगों को अक्सर इस बात की चेतावनी की दी जाती है ताकि उनके साथ कोई भी व्यक्ति फ्रॉड ना कर सके। उन्हें सलाह दिया जाता है कि किसी भी एजेंट की मदद से वह विदेश जाते हैं उसे एजेंट के द्वारा किए जा रहे हैं काम की सत्यता की जांच अवश्य कर लें। कई बार ऐसा होता है कि फ्रॉड एजेंट की जानकारी लोगों को विदेश में या फिर एयरपोर्ट पर जाकर पता चलती है जब इमीग्रेशन अधिकारी उनके दस्तावेज को गलत पाते हैं।